सिवनी- कल 28 सितम्बर को भारत सहित मध्यप्रदेश के सभी दवा विक्रेता आन लाइन दवा व्यावसाय के विरोध में एक दिवसीय बन्द पर जा रहे है। सिवनी जिले की भी सभी दवा दुकानें आज 27 सितम्बर की रात 12 बजे से कल 28 सितम्बर की रात 12 बजे तक बन्द रहेगी ।
इस दौरान अति आवश्यक परिस्थिति के लिये दवा उपलब्ध करवाने हेतु जिला केमिस्ट संघ द्वारा कुछ मोबाइल नंम्बर उपलब्ध कराए गए है। संघ के अध्यछ गोविन्द अग्रवाल व सचिव अरुण राठौर ने बताया कि आपात कालीन परिस्थिति में निम्न नम्बरो पर सम्पर्क करे। ताकि उनकी मदद की जा सके ।
अरुण राठौर -9425175593 विजय चंदानी- 9425175681 एवं नितिन कोहनेर के नंम्बर 9425174547 पर सम्पर्क कर सकते हे।