सिवनी- विधान सभा चुनाव नजदीक आता देख अब पिछले 12 वर्षों से अधिक समय से मध्यप्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा के वरिष्ठ नेता व युवा कार्यरता शराब बंदी की मांग करने लगे है। जनचर्चा का विषय है की आखिर ये नेता व सगठन सीधे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान से ही क्यों नही मिलकर शराब बंदी करने का अनुरोध कर रहे क्योंकि ये निर्णय भाजपा सरकार को ही करना है,।
जनता को भृमित करने के प्रयास में ही आज
भारतीय जनता युवा मोर्चा घंसौर ने अवैध शराब बंदी को लेकर sdm-तहसीलदार को सोपा ज्ञापन