सिवनी- भाजपा प्रत्याशी ढालसिंह बिसेन ने आज अपना नामांकन बालाघाट में जमा किया। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा एवं मप्र शासन के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम तिवारी, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत जैन,राजेश त्रिवेदी,मीना बिसेन, नगराध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू, संजू मिश्रा, प्रहलाद पटेल, सुरेश भांगरे, रमेश तिवारी, दिलीप अग्रवाल, दीपक नगपुरे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में लगभग 7 हजार लोग शामिल हुए और इस दौरान कांग्रेस द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुये प्रभात झा ने उन्हें कटघरे में खड़ा किया। इसी तरह नरोत्तम मिश्रा ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री पर वार करते हुए चुनाव के पूर्व छापे पर अपनी बात रखी कार्यक्रम के दौरान संचालन गौरीशंकर बिसेन, मौसम बिसेन, रेखा बिसेन, मीना बिसेन,गोमती ठाकुर, रूद्रकांत ठाकुर, राधेश्याम राहंगडाले सहित अनेक लोग उपस्थित थे।