सिवनी। प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमले की संवेदनशीलता को देखते हुये पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित मांग पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को प्रदेश में शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर आज मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई सिवनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है|
परिषद द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि श्रमजीवी पत्रकार परिषद पत्रकारों का प्रदेश स्तरीय संगठन है। परिषद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण द्वारा आग्रह व निवेदन किया जाता है कि अतिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा अधिनियम प्रदेश के पत्रकारों के लिए लागू किया जाये।
प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर विगत कई वर्षों से अधिनियम लागू करने की मांग की जा रही है। प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हमले होने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिसके चलते पत्रकार अपने-आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है।
आगे कहा गया कि अब प्रदेश के पत्रकार किसी भी कीमत पर सरकार से वादा नहीं, बल्कि क्रियान्वयन की मांग करते है। जिला कलेक्टर को प्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाईके अध्यक्ष सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा, महासचिव प्रशांत शुक्ला, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, संतोष दुबे, प्रदीप घोंगड़ी, महेन्द्र बघेल शेरू, विनोद यादव, सुनील बंदेवार, रवि सनोडिया, चेतन गांधी, विपिन शर्मा सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।