सिवनी- जिले के बरघाट थाने के अंतर्गत ग्राम जेवनारा में पप्पू ढाबे के सामने हुए एक एक्सीडेंट में सचिव मोहम्मद हाज़िक खान की मौत हो गई है, वो कान्हीवाड़ा के रहने वाले थे जनपद बरघाट की ग्राम पंचायत उमरवाड़ा में पदस्थ थे ।
वे आज अपनी ग्राम पंचायत के कार्यो का निर्वहन कर जनपद वापस आते हुए अचानक ट्रक से टक्कर हो गई, उन्हें अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया।