सिवनी । शुक्रवार 07 जून की सुबह के समय अपने घर पर जहरीली वस्तु का सेवन कर लेने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरई थाना के ग्राम वाहिदाबाद निवासी सालिक राम (40) पिता पूरन सिंह मर्सकोले की पत्नि खेत में गुल्ली बीनने के लिये गयीं हुईं थीं और सालिकराम घर पर अकेले थे। उसी दौरान सालिक राम ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया।
सालिक राम को उनके परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा बनाने के उपरांत पीएम कराकर, उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।