WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी// छपारा सिवनी NH7 रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है ।
नागपुर से जबलपुर जा रही यात्री बस को ट्रक ने टक्कर मारी दी जिससे घटना स्थल पर एक की मौत, हो गई है,वही दर्जनों घायल.बताये जा रहे।ऊक्त दुर्गघटना बंडोल थाना क्षेत्र के गोरखपुर घाट की हे।
घटना में जनपद पचायत छपारा की मनरेगा शाखा में पदस्थ सहायक लेखा अधिकारी साहू की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी लगते ही जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार नागपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने जबलपुर जा रही है.
एस आर टी ट्रैवल्स की बस को जोरदार टक्कर मारी थी जिससे बस खाई में जा गिरी बस में दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को मौके से एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।