
सिवनी। जिले के केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव सामग्री के साथ अवैध शराब पकड़े जाने के दो प्रकरण धनौरा पुलिस ने दर्ज किये है। धनौरा थाना प्रभारी एस.एस. भारद्वाज ने बताया गया कि ग्राम उमरपानी में पहली घटना बीते दिवस 25 नवंबर को सार्वजनिक हुई है।
जहां ग्राम उमरपानी में बुलेरों वाहन एमपी 54 डी 0985 से 240 नग देशी शराब की बोतलें व केवलारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी रजनीश की चुनाव सामग्री पुलिस ने जप्त की और इस घटनाक्रम में वाहन चालक कार्यवाही के दौरान भागने में सफल हो गया है तथा एक अन्य सुनील पिता लेखराम बर्मन से पूछताछ की गई तथा बाद में उसे छोड़ दिया गया।
दूसरी घटना धनौरा थाने के ग्राम गनेरी में बीती रात 26 नवंबर 2018 को सार्वजनिक हुई है, जहां ग्राम गनेरी में सुखदेव के घर के सामने मोटरसाइकिल एमपी 20 एमसी 3543 से कांग्रेसी प्रत्याशी की चुनावी सामग्री के साथ 81 पाव देशी शराब जप्त की गई तथा मोटरसाइकिल चालक प्रेमसुख इनवाती ग्राम कुरनभट्टा निवासी को आरोपी बनाते हुये धनौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।