सिवनी- नगर सबसे व्यस्त बुधवारी बाजार में आज कोतवाली पुलिस,यातायात विभाग,व नपा के अमले द्वारा सयुक्त कार्यवाही की गई।
नगर कोतवाल प्रदीप वाल्मीकि ने बताया कि इस दौरान सड़क पर खड़े लगभग 32 दोपहिया वाहनो के खिलाफ चालनी कार्यवाही की गई वही अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाए गए हाथ ठेलों के विरूद्ध भी विधि अनुसार नपा द्वारा कार्यव्ही की गई।
ज्ञात हो इस इलाके में दुकान दार ही अतिकर्णमन करियो को जगह देते चले आये जिनके खिलाफ भी कार्यवाही की अपेक्षा आम नागरीको को हे।