यातायात पुलिस, सिवनी ने स्कूल बसों में सीसीटीवी, जीपीएस, स्पीड-गर्वनर, परमिट, फिटनेशआदि चैक किये
आज 11.01.18 को यातायात पुलिस, सिवनी द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री तरूण नायक के आदेषानुसार एवं श्रीमान अति0पु0अ0 महोदय श्री गोपाल खाण्डेल के निर्देषानुसार सिवनी के सेंन्ट फा्रसिंस, महर्षि विद्या मंदिर एवं उदय पब्लिक स्कूल की स्कूल-बसों की चैकिंग माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा स्कूल-बसों हेतु निर्धारित माप-दण्डों का पालन कराने हेतु की गयी। स्कूूल-बसों मे मुख्यतः फस्र्टएड बाॅक्स, अग्निषमन यंत्र, सीसीटीवी, जीपीएस, स्पीड-गर्वनर तथा बसा चालको के ड्रायविंग लायसेंस की चैकिग की गयी तथा बस चालको का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाकर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने, आवागमित छात्र/छात्राओं की जानकारी संबंधित रजिस्टर संधारित करने तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्कूल-बसों के संचालन हेतु दिये गये समस्त निर्देषो का
कड़ाई से पालन किये जाने हेतु निर्देषित किया गया।