होर्डिंग्स निविदा स्वीकृति के बाद भी जारी नहीं किया कार्यादेश बिना अनुमति पुन: लगने लगे अवैध होर्डिंग्स


सिवनी । जिला मुख्यालय सिवनी में लगने वाले होर्डिंग्स को लेकर नगर पालिका परिषद निविदा आमंत्रित कर दरें भी स्वीकृत कर चुकी है, लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कार्यादेश जारी ना करनेे के कारण पुन: अवैधानिक तरीके से होर्डिंग्स लगना प्रारंभ हो गई है। विभागीय लापरवाहियां के चलते जहां नगरीय क्षेत्र सिवनी में सारे विकास कार्य ठप्प पड़े है, वहीं दूसरी ओर जो कार्य समय पर क्रियान्वित होना चाहिये वे सीएमओ की लापरवाहियों के कारण अधर में लटके पड़े है जिसका ज्वलंत उदाहरण नगर में लगने वाले होर्डिंग्स की निविदा प्रक्रिया है जिसके कार्यादेश निविदा स्वीकृति के उपरांत भी जारी नहीं किये गये है।
जानकारी के अनुसार माह जून 2018 मेें होर्डिंग्स संबंधी निविदा नगर पालिका ने आमंत्रित की थी, जो कि 7 जुलाई 2018 को खोली गई। नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास कर दरें स्वीकृत कर दी गई है। इसके बावजूद भी सीएमओ नगर पालिका ने कार्यादेश संबंधित एजेंसियों को प्रदान नहीं किये है। अब तो स्थितियां यह है कि नगर में अवैध होर्डिंग्स लगना प्रारंभ हो गये है। जानकारों के अनुसार नगर में होर्डिंग्स संबंधी 6 एजेंसियों के कार्य स्वीकृत किये गये है जिन्हें कार्यादेश समय पर प्रदान नहीं किये गये, जबकि संबंधित एजेंसियां लगातार कार्यादेश प्राप्त करने के लिए नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगा रही है। कार्यादेश रोकने का क्या कारण है इसकी पुष्टि ना ही सीएमओ कर पा रहे और ना ही संबंधित शाखा। विभागीय शिथिलताओं के कारण शहर में होर्डिंग्स का कारोबार वैधानिक तरीके से होने की बजाय अवैधानिक तरीके से प्रारंभ हो चुका है,