सिवनी शहर पर अब तीसरी आँख रखेगी पूरी तरह नज़र


प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शुमार सिवनी में सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता करना पुलिस पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर रही है। शहर में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम शुरू कर दिया गया है। जनसामान्य की सुरक्षा अपराधों की रोकथाम के लिए कुल 205 कैमरा लगाए गए है। इनमें से मेन पाइंट के कैमरे चालू कर दिए गए हंै। एक-एक पाइंट पर चार-चार कैमरे लगे हैं जो जिनसे हर तरफ नजर रखी जा सकेगी। जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम में की जा रही है। शहर के कुल 33 महत्वपूर्ण, संवेदनशील स्थानों एवं इंट्री एक्जिट पाइंटों पर द्वितीय चरण में मुख्यत तीन प्रकार के पीटीजेड केमरा-33, फिक्स केमरा-132, एएनपीआर केमरा-40 लगाए गए है। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग की योजना है। पीटीजेड कैमरा चारो दिशाओं में मूवेंट करेगा। फिक्स कैमरा एक ही पोजीशन में रहेगा एवं एएनपीआर रात्रि में भी वाहनों के नंबरो को कैप्चर करेगा। सभी कैमरा हाई एचडी क्वालटी के है। सभी की मॉनिटरिंग रूम एवं सर्वर रूम कंट्रोल रूप में स्थापित किया गया है। स्थापित होने वाले कैमरों की मॉनिटरिंग का कार्य पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। शहर में कुल 205 कैमरे लगाए गए हैं। इसमें शहर के 33 स्थानों में पीटीजेड कैमरा-1एवं फिक्स कैमरा-4 हर पांइट पर लगाए गए है।
इन स्थानों पर लगे कैमरे
छिंदवाड़ा चौक में एएनपीआर कैमरा-4, वैशाली चौक, नगर पालिका चौक, मानेगांव रोड, बुधवारी बाजार, शुक्रवारी चौक, घसियारी चौक, अंबिका चौक-6, गांधी भवन चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, सोमवारी चौक-4, सर्किट हाउस-६, मठ मंदिर चौक, काली चौक, प्राइवेट बस स्टेण्ड, कटंगी नाका चौक, दुर्गा चौक, बाहुबली चौक, नागराज चौक-6, डूंडासिवनी चौक-4, जनता नगर चौक-6, खैरी टेक-4, न्यायालय परिसर, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, साहू कबाड़ा चौक, हड्डी गोदाम चौक, बरघाट बायपास चौक, जिन्ना चौक, छोटी मस्जिद चौक, विंदवासनी चौक, बड़ा जैन मंदिर, गोलेश्वर बाबा चौक में कैमरे लगाए गए हैं। सिस्टम शुरू कर दिया गया है।