सिवनी । बीते 24 एवं 25 जनवरी को मौसम में आये बदलाव के पश्चात ओलावृष्टि व पानी बरसने के बाद प्रदेश सहित जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी है, जिसके चलते लोग ठंड से बचने के लिये घरों में भट्टी व सिगड़ी का उपयोग कर रहे है, लेकिन इन साधनों को जलाने के लिये नगर में दो दिनों से कोयला गायब है।
नगर में लगभग 4 से 5 प्रमुख स्थान ऐसे है, जहां पर साल भर कोयला उपलब्ध रहता है, लेकिन विगत दो दिनों से पड़ रही शीत लहर के पश्चात सिगड़ी में जलाने के लिये नागरिकों को कोयला तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सामान्यत: कोयला 25 रूपये किलो मिलता है, लेकिन दुकानदारों द्वारा कोयला 50 रूपये किलो तक बेच दिया गया।
नगर में कोयले का व्यापार करने वाले दुकानदारों ने बताया कि अभी तीन दिन और कोयला उपलब्ध नहीं हो पायेगा। बीते दो दिन पूर्व इन दुकानों में नागरिकों को लाईन लगाकर कोयला खरीदते हुये देखा गया है।