सिवनी – कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड के अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। जिसने अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड के साथ सभी अनुविभागीयअधिकारियों, जिलाधिकारीयो की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर श्री डाड द्वारा सभी जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी- कर्मचारी सौपे गए दायित्वों का निष्पादन सर्व प्राथमिकता से करें। वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण के कार्य में कोई लापरवाही ना बरती जाए। विभागाधिकारी बीएलओ पद में पदस्थ अधीनस्थ अमले को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के संदर्भ में सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि असंगठित मजदूरों को सभी पात्र योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए ।प्रमुख रूप से प्रसूति सहायता,राज्य बीमारी सहायता प्रकरणों पर तेजी लाई जाए। इसी में परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री गोपल चंद डाड ने CM हेल्पलाइन के 300 दिवस से लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर प्रकरणवार तक्ष प्रश्न अधिकारियों से किये । उन्होंने मनरेगा, पंचायती राज वित्त विभाग की अधिक शिकायतों के मद्देनजर विभाग प्रमुखों को 1 सप्ताह के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए ।