बॉयज और साइनिग पहुची SPL के फाइनल में
सिवनी के मिशन स्कूल ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता सिवनी प्रीमियर लीग एसपीएल के आज शानदार दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए जिसमें पहले मैच में शाइनिंग स्टार और बाबा 11 के मध्य मैच हुआ पहला सेमीफाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन कर शाइनिंग स्टार ने मैंच जीत कर फाइनल में जगह बनाई वहीं आज का दूसरा मैच बॉयज क्लब और देव क्लब के मध्य खेला गया टॉस जीतकर कप्तान आसिफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 184 रन बनाए बॉयज क्लब के आसिम खान और बब्बू ने बेहतरीन शुरुआत की बब्बू आशिम की सलामी बल्लेबाजी जोड़ी ने पूरे ग्राउंड को रोमांचित किया हजारों की भीड़ में बब्बू के कलात्मक बल्लेबाजी ओर शतकीय पारी ने पूरी जनता का दिल जीत लिया वहीं कसी गेंदबाजी से बॉयज क्लब ने लगभग 100 रन के अंतराल से देव को परास्त किया गौरतलब हो कि पिछले वर्ष की चैंपियन सिवनी बॉयज सिवनी एक बार पुनः सिवनी प्रीमियर लीग के सीजन 2 की दूसरी फाइनल टीम बनी कल सिवनी प्रीमीयर लीग का फाइनल मुकाबला 3 जनवरी को 1 बजे से खेला जाना है वही सुबह वेर्टन्स ग्रुप 2 मुकाबले भी मिशन ग्राउंड में होंगे ।।
एस पी एल ग्राउंड पहुचे सिवनी मीडिया के जाबाज़ सिपाही और कलमकार
एसपीएल ग्राउंड में आज 2 जनवरी को सिवनी की समस्त मीडिया जगत से जुड़े हुए मीडिया कर्मियों का सम्मान एवं आभार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया गौरतलब हो कि 23 दिसम्बर से प्रारंभ हुई सिवनी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में आयोजन समिति प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मीडिया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया आयोजित कार्यक्रम में सिवनी जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े हुए सभी कलम के सिपाही एसपीएल ग्राउंड पहुंचे आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर सचिव मंजीश भारद्वाज और संयोजक अब्दुल क़ाबिज़ खान ने सभी मीडिया कर्मियों का बारी बारी से स्वागत एवं सम्मान किया
फाइनल में पहुचेंगे अंतराष्ट्रीय ख़िलाडी अजय राजपूत
प्रतियोगिता के संयोजक ने जानकारी दी कि spl के फाइनल मुकाबले में मिश्म स्कूल ग्राउंड में प्रतियोगिता को चार चांद लगाने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अजय राजपूत जो कि कनाडा साउथ अफ्रीका और विभिन्न देशों में काउंटी के शानदार खिलाड़ी हैं उनका आगमन एसपीएल के मिशन ग्राउंड में होने जा रहा है आयोजन समिति संपूर्ण नगर वासियों से एसपीएल के फाइनल मुकाबले में पहुंचने की अपील की है।