सिवनी। सिवनी जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है एक ऐसे ही सिवनी की प्रतिभा अरुणिम मिश्रा को दिनांक 28 जनवरी को रात 10 बजे कलर्स चैनल के केसरी नंदन सिरीयल में स्कूल कैप्टन की भूमिका में व 29 जनवरी को रात 10 बजे स्टार भारत चैनल के सावधान इंडिया सीरियल में राज नामक लड़के की भूमिका में देखा जा सकता है
मालुम हो अरुणिम आकाश गंगा कोचिंग के संचालक गोपाल मिश्रा सर के सुपुत्र है । अरुणिम मिश्रा इसके पूर्व सब टी वी में अलादीन सीरियल और & टीवी में विक्रम बेताल सिरीयल में आ चुके हैं ।
सिवनी जिले का नाम रोशन करने वाले मिश्रा परिवार को बधाई और अरुणिम के उज्ज्वल भविष्य की कामना
सामाजिक धार्मिक एवं अन्य संगठनों ने की है।