सिवनी-जिले के थाना धनौरा के अन्तर्गत पुलिस चौकी सुनवारा के ग्राम सकरी से बरुबन्द रोड़ के पास जंगल मे मवेशी काटते काटते तीन लोग पकड़ाये 8 अन्य फरार पकड़े गये आरोपी मैं साधुराम पिता रतिराम 50 वर्ष निवासी बरुबन्द, नाय निवासी सकरी, सुखमन उर्फ भूरा निवासी बरुबन्द एवं आठ आरोपी फरार जिनमे छोटे शब्बार का लड़का निवासी बोरिया बजारी, झमलाल,भूरा पिता हामी, दयाल ककोडिया,देवरी कला निवासी बारुबन्द, सुमेरी उइके, काशीराम, आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
For Feedback - shubham@khabarsatta.com