03 आरोपियों पर 11 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा
सिवनी । पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा गंभीर अपराधों मे लिप्त जिले के तीन आरोपियों के पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु ईनाम की घोषणा की गयी है।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इसमें कोतवाली सिवनी में दर्ज अपराध क्रमाँक 95-19 धारा 420 भादवि के आरोपी धनेन्द्र कुमार उर्फ डब्बू जैन (55) पिता हरकचंद जैन निवासी जिन्ना चौक थाना सिवनी पर 3000 रूपये, थाना केवलारी अपराध क्रमाँक 355-18 धारा 186, 353, 307, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट आरोपी अर्ताउरहमान उर्फ छोटे मियां निवासी चुटका कान्हीवाड़ा एवं अन्य पर 5000 रूपये, थाना लखनवाड़ा अपराध क्रमाँक 29-19 धारा 307, 294, 324, 506 भादवि आरोपी राम रतन उर्फ रामजी पिता स्व.फागू सनोडिया निवासी मोहगाँव थाना लखनवाड़ा पर 3000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।