MBA, बीकॉम, इंजीनियर चाय वालों की अपार सफलता के बाद पेश है : B.Tech चायवाली

Shubham Rakesh
3 Min Read
MBA Chai Wala, B.com Chai Wala, Engineer Di Chai वालों की अपार सफलता के बाद पेश है : B.Tech Chai Wali

खबरसत्ता डेस्क : आज कल युवाओ में चाय का असर कुछ ऐसा चढ़ा हुआ है सब चाय के लिए अपनी नयी नयी दीवानगी दिखा रहे है वही कोरोना काल के बाद चाय के नए नए स्टार्टअप भी देखने को मिले है बेरोजगारी से अच्छा है कुछ भी करो या चाय बेचो, चाय बेचने पर अब लोग शर्मा नही रहे बल्कि यह अब फैशन बन चूका है

कोरोना के बाद हमने बहुत से नए चाय वाले देखे MBA चायवाला, बीकॉम चायवाला, टपरी चायवाला, इंजिनियर चायवाला जैसे हमे कई नए युवाओ के चाय के बिसनेस के नए स्टार्टअप देखने को मिले है और वे दिनों दिन आगे भी बढ़ रहे है अब लेकिन चायवालो के बीच में लडकिया भी पीछे नही है इनके बीच हरियाणा के फरीदाबाद में चायवाली की एंट्री हुई है

दरअसल फरीदाबाद में ग्रीनफ़ील्ड के पास एक बी.टेक की छात्रा ने Btech Chaiwali के नाम से अपना Tea Stall खोला है इस छात्रा का नाम है वर्तिका सिंह (Vartika Singh), यह बिहार की रहने वाली है और इन्होने अपना यह स्टार्टअप शुरू किया है

सोशल मीडिया पर ‘स्वैग से डॉक्टर’ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वर्तिका ने अपनी चाय की दुकान के बारे में बताया और इसके बारे में जानकारी दी

डिग्री पूरा होने का इंतजार नहीं

वर्तिका ने बताया की अभी वे B.Tech कर रही है और उनका मन शुरू से अपना बिजनेस शुरू करने का था जिसके चलते उन्होंने अपनी डिग्री पूरी होने से पहले है उन्होंने यह बिजनेस शुरू किया है वह बीटेक की छात्रा है तो इसी के चलते उन्होंने अपने बिजनेस का नाम बी.टेक चायवाली रखा है शाम 5.30 बजे से रात 9 बजे तक वो अपना स्टॉल लगाती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Mohd. Junaid (@swagsedoctorofficial)

कई युवा चाय का सफल बिजनेस कर रहे

वैसे तो इनकी दुकान पर एक प्याली चाय के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है लेकिन अब फिलहाल यह देखना होगा कि वर्तिका अपने बिजनेस में कितना सफल हो पाती हैं. बता दें कि देश भर में कॉलेज के कई युवा अच्छी पढ़ाई के बाद चाय का सफल बिजनेस कर रहे हैं. एमबीए चायवाला इसी का एक उदाहरण है.

सिवनी से इंजीनियर दी चाय की शुरुवात

मध्यप्रदेश के सिवनी नगरीय क्षेत्र के बारापत्थर एरिये में भी एक इंजीनियर दी चाय नाम का आउटलेट शुरू हुआ है जिसे सुमित राय ने शुरू किया, शुरुवाती समय में तो लोग इनका नाम देखकर सिर्फ हस ही रहे थे पर देखते ही देखते इनकी चाय के टेस्ट ने लोगो का दिल जीत ही लिया.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *