सिवनी पर्यावरण प्रदूषण के जलते सवाल की आँच से आज हर कोई बुरी तरह झुलस रहा है। इस सर्वनाशी समस्या ने इंसानी अस्तित्व पर ही जब सवालिया निशान लगा दिया है तब भला कौन इससे अलग रह सकता है। सिवनी के युवाओं के द्वारा सायक्लोन के नाम से एक अभियान को चार साल पहले आरंभ किया गया था,जिसके बेहतर प्रतिसाद सामने आ रहे हैं।
वर्तमान में सांस लेने के लिये हवा, पीने का पानी, स्वयं का आवास,आस पास का वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस कारण मनुष्यों में अनेक रोग उत्पन्न हो गये हैं क्योंकि भौतिक वादी मशीनी युग ने नागरिक की स्वास्थ्य क्षमता को अत्याधिक कमजोर कर दिया है। इस विषय को लेकर सिवनी के जागरूक युवाओं के द्वारा एक संकल्प लेकर सायकिल रैली का आयोजन चार साल पहले किया गया था।
इस अवसर पर 02 फरवरी को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की रक्षा के लिये सायकिल रैली कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर आपसी भाई चारा एवं एकता को सुदृढ़ बनाने के उद्धेश्य से उक्त रैली भव्यता के साथ आयोजित करने का निर्णय इस साल युवाओं के द्वारा लिया गया है।
यह सायक्लोन रैली का ही असर माना जा सकता है कि युवाओं के अलावा हर वर्ग के लोग अब साल भर कभी न कभी सायकिल का प्रयोग करते नजर आते हैं। आयोजकों के द्वारा इस रैली का प्रभावी तरीके से प्रमोशन भी किया जा रहा है। आयोजकों ने उम्मीद जाहिर की है कि पिछले साल से ज्यादा तादाद में इस साल लोग अपनी – अपनी सायकिल के साथ 02 फरवरी को इस रैली में हिस्सा लेंगे।
सायकल ऑन में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यहाँ क्लिक करे