सिवनी – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के अनुसार जिले की पुनरीक्षित मतदाता सूची का 27 सितम्बर 2018 को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। पुनरीक्षित मतदाता सूची के अनुसार जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 9 लाख 78 हजार 845 मतदाताओं को मताधिकार प्राप्त हुए है | आगामी विधानसभा चुनाव-2018 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल चंद डाड ने बताया कि सिवनी जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों सभी मतदान केन्द्रों पर 27 सितम्बर को मतदान केन्द्र वार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 9 लाख 78 हजार 845 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 96 हजार 773, महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 82 हजार 58 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 14 है।
जिले के मतदाताओं का जेंडर रेशियों अर्थात लिंगानुपात 970.38 है। जिले की मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की कुल संख्या 34 हजार 950 है |
इसमें 18 हजार 424 पुरूष, 16 हजार 526 महिला मतदाता शामिल है। जिले के कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 3.57 है।