सिवनी—-जिला वनवासी विकास परिषद की बैठक आज शाम 5:00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर सिवनी में आयोजित की गई इस बैठक में कवि सम्मेलन आयोजन पर चर्चा हुई 25 दिसंबर शाम 4:00 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित होगा स्थान सरस्वती शिशु मंदिर भैरोगंज आयोजित बैठक में संरक्षक श्री दुर्गा शंकर जी श्रीवास्तव संगठन मंत्री धनगर जी अध्यक्ष श्री विजय बघेल जी उपाध्यक्ष जय देव जी सचिव दिनेश मिश्रा जी हित रक्षा प्रमुख पहलाद यादव जी
कोषाध्यक्ष नाथूराम धुर्वे लक्ष्मी नारायण सोंनकेशरिया सत्यनारायण गोस्वामी एवम् संजयशर्मा जिला प्रमुख मीडिया प्रचार प्रसार, वनवासी विकास परिषद मुख्य अतिथि और कवियों के आमंत्रण पर चर्चा हुई हमारे जिले के माने जाने माने कवि श्री स्वर्गीय कर्वे जी को याद किया गया श्रद्धांजलि दी गई 💐