
सिवनी-आज 15 सितम्बर की शाम थाना डूंडा सिवनी प्रांगण में डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत आने वाले रेस्टोरेंट ढाबा के मालिक एवं संचालकों की बैठक बुलाई गई जिसमें सभी ढाबा मालिकों एवं संचालक को विशेष समझाइश देकर ढाबों में अवैध शराब देसी अंग्रेजी कच्ची किसी भी हालत में नहीं भेजी जाएगी बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा सभी ढाबा माली को एवं संचालकों से शपथ पत्र भरवाया गया ताकि अवैध कार्य करते समय पकड़े जाने पर वे लोग स्वयं जिम्मेदार होंगे जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी बैठक में चार रेस्टोरेंट एवं 14 ढाबों के मालिक एवं संचालक उपस्थित हुए उक्त बैठक एसपी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आहूत की गई थी