लखनादौन । छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एसएमटी ट्रेवल्स की यात्री बस एमपी 28 2561 बुधवार रात करीब 8 बजे लखनादौन के नजदीक ट्रक से टकराकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में बस में सवार 11 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। लखनादौन थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने बताया कि लखनादौन से लगे समनापुर मिड वे के पास पहुँचते ही ड्रायवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। टर्निंग व फोरलेन निर्माण के कारण अनियंत्रित बस सामने से आ रहे ट्रक से टकराते हुए सड़क किनारे दुघर्टनाग्रस्त होकर पलट गई।
हादसे में बस में सवार यात्रियों को सामान्य चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिये लखनादौन सिविल अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।
यात्रियों में कोई भी गंभीर नहीं है। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त बस की रफ्तार बेहद कम थी वरना घटना बड़ा रुप ले सकती थी। मौके पर पहुँची लखनादौन पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।