सिवनी- कश्मीर घाटी में हुए बर्फबारी का असर सिवनी मुख्यायलय में पड़ने लगा है,बस स्टैंड, सहित नगर के अन्य चौक चौराहों पर रिक्शा ,ऑटो चालक,व यात्री ठंड से परेसान हो रहे हे, हर वर्ष की इस वर्ष भी नपा सिवनी द्वारा भरी ठण्ड में भी लकड़ी की व्यवस्था नही कि गई है,जिसके चलते अलाव की व्यवस्था नही बन पा रही है,नवागत सी एम ओ राजनिंतिक दवाब के बीच मुक्त रूप से कार्य नही कर पा रहे है,जिसका असर आम लोगो पर पड़ रहा है,ऐसा प्रतीत होता है शायद ठंड बीतनेके बाद लकड़ी की व्यवस्था कर नपा के विभागीय कर्मी अपने कर्तव्यों को निभा लेगे, आम नागिरिको की आशा अब जिला कलेक्टर गोपलचन्द्र
डॉड से है कि वे इस ओर ध्यान दे
Recent Comments