सिवनी,-ट्रायवल 11 और ब्लास्टर बॉयज खेलेंगी पहला spl का पहला मैच सिवनी के मिशन स्कूल ग्राउंड में आज सुबह 11 बजे से होगा सिवनी प्रिमियर लीग का शुभारंभ उक्त आशय की जानकारी सिवनी प्रिमियर लीग के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर गुड्डू ने दी नरेंद्र चर्चा के दौरान बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन 3 मैच खेले जाएंगे पहला मैच ब्लास्टर बॉयज विरुद्ध ट्रैवल 11 का सुबह 11 बजे वही दूसरा मैच नेशनल बॉयज विरुद्ध ताहिरी 11 के मध्य खेला जाएगा जो कि 1 बजे खेला जाएगा प्रतियोगिता का तीसरा मैच पहले व दूसरे मैच की विजेता टीम के मध्य होगा जो 3 बजे से प्रारंभ होगा नरेंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, वरिष्ठ अधिवक्ता ज़की अनवर खान ,सुजीत जैन राजा बघेल ,नानू पंजवानी अजय ढबले प्रचार्य मिशन स्कूल एवं सिवनी मीडिया जगत की जुड़ी हस्ती होंगी ।
For Feedback - shubham@khabarsatta.com