अल्लाह की इबादत के लिए सबसे ज्यादा पाक (पवित्र) महीना रमजान 24 अप्रैल से (चांद दिखने के अनुसार) शुरू हो रहा है। रमजान हिजरी कैलेंडर का नवां महीना होता है। इसके मौके पर दुनियाभर के मुस्लमान रोजा रखते हैं। रोजा एक ऐसा व्रत होता है जो सूरज उगने से पहले शुरू होता है औ शाम ढलने तक चलता है। शहरी सुबह का खाना होता है जो व्रत शुरू होने के पहले खाया जाता है। वहीं इफ्तार व्रत पूरा होने पर शाम के वक्त किया जाता है। इफ्तार का मतलब व्रत तोड़ना होता है। इफ्तार के रूप में ज्यादातर लोग, फल, खजूर और अंकुरित चनों का सेवन करते हैं।
रमजान के वक्त रोजा रखने वाले सभी मुसलमान पांच वक्त की नमाज पढ़ना नहीं भूलते। माना जाता है कि रमजान के महीने में मन या वचन किसी प्रकार के झूठ/फरेब में नहीं पड़ना चाहिए। इबादत के साथ अल्लाह से नेकी की दुआएं की जाती हैं और गरीबों को कूव्वत के हिसाब से जकात भी किया जाता है। रमजान में सभी बड़ों के लिए रोजा करने जरूरी माना गया हैं। बीमार और बच्चों के लिए कुछ राहत भी दी जा सकती है। इमजान के पवित्र मौके के लिए लोग बेहद उत्सुकुता से इंतजार करते हैं और पूरी खुशी के साथ रमजान मनाते हैं। हालांकि इस बार पहली बार रमजान के मौके पर महामारी कोरेना वायरस के चलते पाबंदियों को सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप सभी से अपील है कि अपने घरों में रहकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए ही रजमान मनाएं।
इस मौके पर लोग एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद भी देते हैं। यहां हम रमजान मुबारक के कुछ शेर दे रहे हैं जिन्हें आप अपनों में शेयर कर रमजान मुबारक बोल सकते हैं-
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों, भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
Ramadan Mubarak 2020
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना
Ramadan Mubarak 2020
रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
Ramadan Mubarak 2020
रमजान का चांद देखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
Ramadan Mubarak 2020