इंदौर । इंदौर में होशियारी दिखाना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। शहर के बाणगंगा इलाके में बीती रात होलिका दहन के कार्यक्रम में एक युवक चाकू हाथ में लेकर डांस कर रहा था।
इसके बाद वह नाचते-नाचते खुद को सीने में चाकू मारने लगा। अचानक चाकू सीने में गहराई में जा घुसा, जिससे खून का फव्वारा निकलने लगा। मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बाणगंगा थाना प्रभारी योगेश करासिया ने बताया कि घटना क्षेत्र के कुशवाह नगर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 3 बजे के करीब हुई। यहां गोपाल (38) पुत्र नारायण सोलंकी अपने दोस्त और परिवार के लोगों के साथ होलिका दहन के कार्यक्रम में नाच रहा था।
गाने पर नाचते हुए उसने हाथ में एक चाकू लेकर खुद को सीने में मारने का एक्शन किया। चाकू गोपाल के सीने में गहराई तक चल गया था। इस वजह से उसके सीने से खून बहने लगा। आसपास मौजूद दोस्त और रिश्तेदार उसे अरबिंदो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।