उज्जैन। बारह ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान महाकालेश्वर की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में श्रावण माह के तीसरे सोमवार 1 अगस्त को सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी।
पालकी में विराजे चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। हाथी पर मन महेश तथा गरूढ़ रथ पर शिव तांडव सवार रहेंगे।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड ने बताया कि भगवान की सवारी मन्दिर से निर्धारित समय शाम 4 बजे निकलेगी। मन्दिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी दी जायेगी।
पश्चात बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सवारी में पुलिस बैण्ड,सशस्त्र पुलिस बल,नगर सेना के जवान,भजन मण्डलियां शामिल रहेंगी।
भगवान की पालकी मन्दिर से महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। यहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन किया जायेगा।
पश्चात सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक,खाती का मन्दिर,सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड,टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर,पटनी बाजार,गुदरी बाजार से होती हुई पुन: मन्दिर पहुंचेगी।