उज्जैन। मालवा प्रांत के तीन दिवसीय प्रवास पर उज्जैन आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत मंगलवार, 22 फरवरी को संघ कार्यालय आराधना पर सिख पंथ के नौवे गुरु तेगबहादुरजी के चित्र का अनावरण करेंगे।
यह वर्ष गुरु तेगबहादुरजी जन्मजयंती का 400 वां प्रकाश पर्व वर्ष भी है। सनातन धर्म की रक्षा हेतु गुरु साहेब द्वारा अपना बलिदान देकर और बाद में दसवें गुरु साहेब गोविंद सिंहजी ने खालसा पंथ का निर्माण कर, मुगल आक्रांताओं से सशस्त्र संघर्ष कर पंजाब ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म की रक्षा की थी।
ऐसे महान तपस्वी जिनके हिन्दू धर्म के रक्षार्थ सर्वस्व बलिदान पर उन्हें हिन्द की चादर भी कहा जाता है,के उज्जैन संघ कार्यालय पर चित्र का सरसंघचालक चालक जी द्वारा अनावरण सकल हिन्दू समाज और स्वयंसेवको में बहुत उत्साह है।