उज्जैन: सावन में महाकाल के आंगन में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Ujjain Mahakal Mandir

उज्जैन । श्रावण मास में महाकालेश्वर मंदिर में देश-दुनिया से भक्तों का दर्शन हेतु आगमन होता है। गुरुवार, 14 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। दो वर्ष तक कोरोनाकाल के चलते मंदिर में प्रवेश निषिद्ध रहा या कुछ घण्टों तक भक्तों को कोविड प्रोटोकाल के साथ दर्शन करवाए गए। इस बार भक्तों में विशेष उत्साह है। बुधवार को ही शहर शिवमय हो गया था।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह कलेक्टर आशीषसिंह के अनुसार भक्तों के लिए दर्शन,पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया है। ताकि उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने सिलसिलेवार जानकारी दी कि सामान्य भस्म आरती अनुमति कॉउंटर जो कि प्रात:काल 7 बजे से प्रारम्भ होता है।

हरसिद्धि मंदिर के पास स्थित अतिथि निवास से कार्यरत होगा। वहां स्वयं उपस्थित होकर,आधार कार्ड की फोटोप्रति देकर, फोटो खिंचवा करए पूर्णत: नि:शुल्क अनुमति बनाई जाती है। किसी भी प्रकार के दलाल के सम्पर्क में न आएं।

महाकाल मंदिर गर्भ गृह एवं नंदी हॉल सम्पूर्ण श्रावण-भादो माह हेतु दर्शन के लिए प्रवेश हेतु पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। नंदी हाल में एक बेरीकेड लगाकर अतिविशिष्ट व जलाभिषेक रसीद धारियों को दर्शन कराए जाएंगे। श्रद्धालुओं हेतु स्थान-स्थान पर पीने के पानी, सुरक्षा, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।

किसी भी जानकारी हेतु सामान्यजन मंदिर के कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 0734 2550563 व 0734 2551295 से सातों दिन 24 घंटे कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

महाकाल के दरबार उज्जैन में चलित भस्म आरती

चारधाम मंदिर के सामने से महाकाल मंदिर में प्रवेश हेतु, मुख्य प्रवेश मार्ग से प्रवेश करते हुए शंख द्वार से श्रद्धालु आएंगे, जहाँ से एक पंक्ति मे चलते हुए फैसिलिटी सेंटर से टनल वन होते हुए कार्तिकेय मंडप पहुँचेंगे। वहाँ से भस्मार्ती के बिना रुके दर्शन कर सीधे निर्गम द्वार से बाहर जाएगा।

सावन में जबरदस्त रहेगी पार्किंग व्यवस्था

इंदौर- दिल्ली-ग्वालियर-मक्सी से सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालु अपने चार पहिया वाहन कर्कराज मंदिर पार्किंग व भील धर्म शाला में पार्क करेंगे। महिदपुर-आगर-कोटा से आने वाले वाहन हरिफाटक ओव्हर ब्रिज से होते हुए त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग वाहन पार्क करेंगे। बडऩगर-धार-रतलाम के यात्रीगण कार्तिक मेला मैदान पर या कर्क राज मंदिर पर बने पार्किंग स्थानों पर वाहन पार्क कर सकेंगे।

नि:शुल्क वाहन रहेंगे उपलब्ध

सभी पार्किंग स्थल से नि:शुल्क रिक्शा वाहन सुविधा सभी के लिए उपलब्ध होगी। जंहा से वे गंगोत्री गार्डन,मुख्य प्रवेश द्वार,चारधाम मंदिर के पास तक पंहुच सकेंगे। जिससे महिलाए बच्चे,वृद्ध आदि विशेष रूप से लाभान्वित होंगें।

जूता स्टैण्ड आदि काउंटर

चारधाम मंदिर से हरसिद्धि मंदिर मार्ग पर स्थित चारधाम पार्किंग पर जूता स्टैंड व अन्य कॉउंटर रहेंग। जूता स्टैंड,शीघ्र दर्शन टिकट काउंटर, खोया पाया, आकस्मिक चिकित्सा और प्रसाद कॉउंटर। वापसी में दर्शनार्थीगण बिना असुविधा जूते-चप्पल शीघ्र प्राप्त कर सकेंगे।

सामान्य दर्शनार्थी

चारधाम से हरसिद्धि मंदिर के चौड़े मार्ग पर बने मुख्य प्रवेश मार्ग से शंख द्वार तक,शंखद्वार से प्रवेश कर चिकित्सा कक्ष के समीप से जिगजेग होकर कार्तिकेय मंडप पंहुचकर दर्शन लाभ लेंगें।

शीघ्रदर्शन अनुमति धारक

चारधाम के समीप हरसिध्दि मार्ग पर अलग बने मार्ग से बड़ा गणेश के सामने से शंख द्वार,शंख द्वार से पृथक मार्ग से टनल वन होते हुए सीधे कार्तिक मंडप पंहुचकर दर्शन करेंगे।

कावड़ यात्री

कावड़ यात्री चारधाम के निकट सामान्य दर्शनार्थी के साथ प्रवेश कर कार्तिक मंडप स्थित जल पात्र में जल अर्पण कर गणेश मंडप से दर्शन करेंगे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment