Home » मध्य प्रदेश » राजस्थान में दर्दनाक हादसा-MP के 10 लोगों की मौत, PM मोदी और CM शिवराज ने जताया दुख

राजस्थान में दर्दनाक हादसा-MP के 10 लोगों की मौत, PM मोदी और CM शिवराज ने जताया दुख

By: Khabar Satta

On: Sunday, December 13, 2020 2:17 PM

Google News
Follow Us

रतलाम: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश के 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजस्थान में सांवलिया सेठ की यात्रा पर गए थे और नवविवाहित दो जोड़ों को मंदिर में दर्शन करवाकर लौट थे।हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत कई लोग घायल भी हुए हैं। हादसे पर सीएम शिवराज, पीएम मोदी व राजस्थान के आलोट विधायक मनोड चावला ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, रतलाम जिले के ताल हायर सेकंडरी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शंकरलाल मालवीय (परमार)निवासी आक्याकलां के बेटे शिवनारायण (शिवलाल) व बेटी हवा कुंवर की शादी 9 दिसंबर को हुई थी। परिवार दोनों जोड़े 16 पारिवारिक रिश्तेदारों के साथ क्रूजर वाहन से शनिवार दोपहर सांवलियाजी दर्शन करने निकले। जहां वापसी में उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर जीप को सड़क पर 20 मीटर और उसके बाद 5 फीट खाई में घसीटता गया। फिर उसके ऊपर चढ़ गया। जीप सवार 16 लोग जीप व ट्रेलर के नीचे दब गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका। इनमें से 5 के शव बुरी तरह कुचल गए थे। हादसे के बाद हर तरफ सनसनी फैल गई। निकुंभ थाना पुलिस सहित बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए। जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment