सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से किसान आंदोलन पर चिंता जताई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसान आंदोलन और कृषि कानून की सभी अर्जियों पर एकसाथ 11 जनवरी को सुनवाई होगी। बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी हालातों में सुधार नहीं हुआ है।
वहीं सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अभी सरकार और किसानों के बीच बातचीत हो रही है, इसलिए कोर्ट को सुनवाई नहीं करनी चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम भी यही चाहते हैं कि आपसी बातचीत से ही समाधान निकले।