धार: इंदौर से मुंबई की तरफ जा रही निजी बस में विस्फोट के बाद आग लग गई, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई। सभी यात्री वक्त रहते बस से नीचे आ गए और अफना सामान भी बचा लिया।
बताया जा रहा है कि धार के धामनोद नगर के बाहर से गुजर रहे राऊ खलघाट फोरलेन पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात तकरीबन 11:00 बजे इंदौर से मुंबई की ओर जा रही निजी ट्रेवल्स की बस में अचानक धमाका हो गया, उस वक्त यात्री सो रहे थे लेकिन धमाके की आवाज सुनते ही सभी उठ गए और तुरंत सावधानी सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए अपना अपना सामान लेकर बस से नीचे उतर गए। इसके बाद बस धू-धू कर उची लपटों के साथ जलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और धामनोद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना में बड़ी बात यह है कि इस घटना में ना तो कोई जनहानि हुई ना ही किसी के कोई सामान का नुकसान हुआ है ।