
भाजपा नेता ऐसा ही बर्ताव करते आए हैं, लेकिन पिछले 15 सालों में इनकी हरकतें उजागर नहीं हुई। अब ये उजागर हो रही हैं। आकाश के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई वो कानून के मुताबिक हुई। हमने किसी को अरेस्ट नहीं करवाया। हम जबरिया पुलिस की कार्रवाई ना तो करवाते है और ना ही रुकवाते हैं। आकाश के खिलाफ सही कार्रवाई हुई। उन्होंने जो किया उसके बाद क्या हम कैलाश विजयवर्गीय को मंच पर बैठाते।