सिंगरौली: सिंगरौली जिले (Singrauli) में एक बड़ा हादसा सामने आया है. Singrauli जिले में एक नदी पार करते समय 4 लोग बह गए उन 4 लोगों में से एक लड़की तैरकर किनारे आ गई और उसकी जान बच गई इनमे से दो महिलाओं का शव बरामद हुआ है और बाकी एक अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जा जारी है.
बारिश का पानी अचानक आने से हुआ हादसा
घटना Singrauli जिले के सरई थाना क्षेत्र के कोनी गांव की है इस गाँव में देर रात 4 लोग चोनाईया नदी को पार करने का प्रयास कर रहे थे , जिस समय वो लोग नदी पार कर रहे थे उस समय पानी कम था लेकिन जैसे ही इन 4 लोगों ने नदी पार करने की कोशिश की उसी समय बारिओश का पानी अचानक तीजी से बहाव में आने लगा
लगातार आने लगे पानी के तेज बहाव में चारों लोग बह गए. पानी में बहे चारों लोगों में से एक युवती ने तैरकर किनारे पर पहुंची और अपनी जान बचा ली दुखद तो यह रहा कि दो महिलाओं का शव मिला चूका है और बाकी एक की अभी भी प्रशासन द्वारा लगातार ही तलाश की जा रही है.
ऐसी ही एक घटना बीते वर्ष की भी थी उस घटना में 4 बच्चे नदी के बीच एक टीले पर फंस गए थे हालाँकि उस समय पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से बच्चों की जान बच गई थी.