मंदसौर, । प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद पंडित रामगोपाल शर्मा ‘बाल’ का शुक्रवार को सुबह भोपाल में उनके पुत्र के निवास स्थान पर 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
मालवा अंचल में विगत पांच दशक से श्री शर्मा शिक्षा साहित्य एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में सक्रिय थे। वे राम कथा साहित्य के विद्वान थे, उन्हें रामचरितमानस कंठस्थ था। वे इस विषय के प्रखर वक्ता तथा लेखक रहे हैं।
उनका जन्म राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल गांव में हुआ था। वह युवावस्था से ही खादी संबंधी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से मंदसौर आए कई वर्षों तक बस स्टैंड मंदसौर पर स्थित खादी भंडार के वे प्रबंधक रहे बाद में वे जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं जैन शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य रहे। वह पांच विषयों में एम.ए. की उपाधि प्राप्त विद्वान थे।