राजगढ़ । नगर परिषद् तलेन के कर्मचारियों द्वारा डेढ़ साल पहले छह माह के अंतराल में फर्जी दस्तावेज तैयार कर डिजीटल हस्ताक्षर के जरिए तीन लाख 59 हजार का गबन करने का मामला सामने आया है।
तलेन थाना पुलिस ने रविवार को सीएमओ की शिकायत पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धारओं में प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती के अनुसार सीएमओ नगर परिषद् तलेन भगवानसिंह (46) पुत्र नारायणसिंह भिलाला ने शिकायत दर्ज कराई कि 17 मार्च 2020 से 28 सितम्बर 2020 के बीच परिषद् के कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और डिजीटल हस्ताक्षर के जरिए तीन लाख 59 हजार रुपये का गबन किया।
पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर कर्मचारी रवि पुत्र रायसिंह उमठ, जितेन्द्र पुत्र रामबाबू जोशी और मुकेश पुत्र टीकाराम दांगी निवासी तलेन के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468 के तहत प्रकरण दर्ज किया।