PRIYANKA GANDHI ELECTION TOUR MADHYA PRADESH

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती प्रियंका गांधी जी सोमवार, 13 मई को प्रदेश के दौरे पर रहेंगी।
यहां वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के उपरांत, रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंगी, साथ ही शाम को इंदौर में प्रियंका गांधी जी कांगे्रस प्रत्याशी के पक्ष में रोड-शो में रहेंगी। श्रीमती गांधी सोमवार 13 मई को दोपहर 12.40 बजे इंदौर से हेलीकाॅप्टर द्वारा उज्जैन पहुंचेंगी, वे 1.15 बजे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी।
वे दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर द्वारा उज्जैन से रतलाम जायेंगी। श्रीमती गांधी दोपहर 2.30 बजे रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंगी। वे अपरान्ह 3.40 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रतलाम से इंदौर पहुंचेंगी और शाम 4.30 बजे इंदौर में कांगे्रस प्रत्याशी के पक्ष में रोड-शो करेंगी।