Home » मध्य प्रदेश » इंदौर के इन इलाकों में मिले नए कोरोना मरीज, 10 ऐसे जिनका घर पता नहीं चल सका

इंदौर के इन इलाकों में मिले नए कोरोना मरीज, 10 ऐसे जिनका घर पता नहीं चल सका

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंदौर। 24 घंटे के दौरान मिलने वाले कोरोना के नए मरीजों की संख्या रविवार को भले ही 400 से कम रही लेकिन मरीज लगभग पूरे इंदौर से मिल रहे हैं। हालांकि इसकी संख्या में लगातार कमी आ रही है। रविवार को विजय नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 10 मरीज मिले। इसके अलावा द्वारकापुरी और एमजी रोड इलाकों में भी 8-8 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को शहर के 192 इलाकों में संक्रमित मिले हैं। स्कीम-71, पाटनीपुरा, सुखलिया, नंदानगर में 6-6, जूनी इंदौर, सुदामा नगर, स्नेहलतागंज, ओल्ड पलासिया, स्कीम 114, राऊ इलाकों में 5-5, महालक्ष्मी नगर, परदेशीपुरा, अनूप नगर राजेंद्र नगर, कनाडिया इलाकों में चार-चार कोरोना संक्रमित मिले हैं।

रविवार को मिले 386 नए मरीजों में से 10 ऐसे हैं जिनका पूरा पता नहीं होने से यह पता नहीं चल सका है कि ये मरीज किस इलाके के हैं। शहर के 96 इलाके ऐसे हैं जहां सिर्फ एक-एक संक्रमित मिला। इनमें निपानिया, नेहरू नगर, पल्हर नगर, मालवा मिल, चंदन नगर जैसे इलाके शामिल हैं जहां पहले बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिल चुके हैं।

आठ प्रतिशत से नीचे पहुंची संक्रमण की दर

स्वास्थ्य विभाग रोज देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर इंदौर शहर में 24 घंटे के दौरान मिलने संक्रमितों की जानकारी देता है। रविवार को 4949 सैंपलों की जांच की गई और इसमें 386 पॉजिटिव मिले। यानी संक्रमण की दर 7.7 पर आ गई है। अब तक यह लगातार 8 प्रतिशत से ऊपर चल रही थी। नेहरू नगर, मालवा मिल जैसे सघन इलाकों में नाममात्र के मरीज मिलने से हल्की राहत भी मिलती नजर आ रही है।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook