Home » मध्य प्रदेश » MP News: पति-पत्नी के झगड़े में गयी पड़ोसी की जान, मटन बनाने को लेके हुआ था विवाद

MP News: पति-पत्नी के झगड़े में गयी पड़ोसी की जान, मटन बनाने को लेके हुआ था विवाद

By Shubham Rakesh

Published on:

Follow Us
Neighbor lost his life in a quarrel between husband and wife, there was a dispute over mutton
MP News: पति-पत्नी के झगड़े में गयी पड़ोसी की जान, मटन बनाने को लेके हुआ था विवाद

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल: कई बार लोग नॉन-वेज या नॉन-वेज के लिए कुछ खास दिन तय कर लेते हैं। इस दिन अक्सर परिवारों के बीच खाने को लेकर विवाद होता है। लेकिन यह विवाद अस्थायी है। लेकिन इस पर अब हत्या करने का मामला सामने आया है।

भोपाल में मंगलवार को मटन न खाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. लेकिन पति-पत्नी के इस विवाद के चलते उनके पड़ोसी की जान चली गई। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ले की है. सागर मोहल्ले में रहने वाले पप्पू अहिरवार नाम के शख्स का उसकी पत्नी कुंतीबाई से विवाद हो गया। 

मंगलवार 18 अक्टूबर को पप्पू ने घर पर मटन बनाना शुरू किया। जिस पर पत्नी को गुस्सा आ गया और उसने पप्पू को मंगलवार को मटन न बनाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पत्नी का आरोप है कि इस बात को लेकर पप्पू ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

उसके बाद बगल में रहने वाले बल्लू ने लड़ाई और चीख-पुकार की आवाज सुनी और उन दोनों के पास गया। उसने दोनों के बीच झगड़ा सुलझा लिया और अपने घर लौट आया। इस पर पप्पू नाराज हो गया। कुछ देर बाद वह लाठी लेकर बल्लू के घर गया और उस पर हमला कर दिया। बल्लू के सिर में चोट लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। यह देख पप्पू मौके से फरार हो गया।

इस बीच पप्पू की पत्नी ने फोन पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पत्नी के बयान के आधार पर पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुछ घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद बल्लू के शव को उसके परिवार को सौंप दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook