Home » मध्य प्रदेश » MP Weather Updates: मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव, इन 17 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Updates: मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव, इन 17 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, April 27, 2024 4:58 PM

MP-WEATHER
Google News
Follow Us

MP Weather Updates: 27 अप्रैल को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, धार, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, राजगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी जिलों में बारिश की संभावना है। नए पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ लाइन ने मध्य प्रदेश में मौसम बदल दिया है। छिंदवाड़ा में शनिवार सुबह आधे घंटे की बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए इंदौर और उज्जैन समेत 17 जिलों में अलर्ट भी जारी किया है.

आईएमडी भोपाल की वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, चक्रवाती परिसंचरण तंत्र और ट्रफ लाइन भी प्रदेश से होकर गुजर रही है, जिससे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। 27 और 28 अप्रैल को भी बारिश होने का अनुमान है.

शुक्रवार को कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई. मंदसौर, छिंदवाड़ा, शाजापुर, भोपाल, रतलाम, बैतूल, झाबुआ, धार, आगर-मालवा और राजगढ़ में बारिश हुई। राजगढ़ के खिलचीपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इस दौरान तेज तूफान आने की भी आशंका है.

अगले 2 दिनों में बारिश की संभावना

27 अप्रैल को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, धार, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, राजगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी जिलों में बारिश की संभावना है । 

28 अप्रैल को छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश हो सकती है ।

लगातार 7 दिनों तक बारिश

अप्रैल में बारिश के कई रिकॉर्ड टूटे. भोपाल में करीब पौने दो इंच बारिश दर्ज की गई. राज्य में 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगातार बारिश हुई है. पिछले सात दिनों से बारिश हो रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment