Home » मध्य प्रदेश » MP WEATHER: एमपी के इंदौर, भोपाल समेत इन जिलों में आज होगी बारिश, पढ़ें आपके जिले का कैसा रहेगा मौसम

MP WEATHER: एमपी के इंदौर, भोपाल समेत इन जिलों में आज होगी बारिश, पढ़ें आपके जिले का कैसा रहेगा मौसम

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, April 20, 2023 11:53 AM

MP WEATHER UPDATE
MP WEATHER UPDATE - मध्यप्रदेश मौसम समाचार
Google News
Follow Us

MP WEATHER: भोपाल- मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी – पानी और बादलों का मौसम बना हुआ है. गुरुवार सुबह से राजधानी भोपाल समेत अनेकों जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हो रही है. और रात में भी मध्यप्रदेश के अनेकों जिलों में पानी गिरा है।

पिपरिया में भी बीती रात 10 मिनट तेज पानी गिरा और हल्की बूंदाबांदी रुक-रुक कर हो रही है। मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के अनेक जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम के जिलों में कहीं-कहीं आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बताए हैं। भोपाल में आज हल्की बारिश होने के आसार हैं। 21 और 22 अप्रैल को मौसम बदला रहेगा। दोपहर बाद बादल छाएंगे। 22 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

भोपाल के साथ ही प्रदेश के राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज हवा के साथ बादल छाने और बारिश की संभावना है।

अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, इसके बाद फिर गर्मी का असर बढ़ जाएगा। अभी बघेलखंड-बुंदेलखंड में तेज गर्मी पड़ रही है। बुधवार को खजुराहो में तापमान रिकॉर्ड 44.5 डिग्री पर पहुंच गया।

मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल दो सिस्टम एक्टिव हैं। साउथ राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है। जिसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है।

बुधवार को भोपाल, बड़वानी, सीहोर, इंदौर, झाबुआ, रायसेन, बैतूल, अलीराजपुर, धार, विदिशा, खरगोन में मौसम बदला सा रहा। यहां बूंदाबांदी हुई। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment