भोपालः Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में तीन दिन पहले थोड़ी बारिश थमी. लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार मूसालाधार बारिश (Heavy Rain in Madhya Pradesh) का दौर फिर शुरू हो गया. राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग (MP Weather Update) ने आज फिर चार बड़े जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की. चार जिलों के अलावा 28 जिलों में आंधी चलने के साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया.
MP एक इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. इनमें धार, देवास, उज्जैन और रतलाम जिलों के अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
चार जिलों के अलावा राज्य के 13 अन्य जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया. इनमें नीमच, दतिया, मुरैना, मंदसौर, भिंड, शिवपुरी, झाबुआ, शाजापुर, आगर-मालवा, बैतूल, राजगढ़, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिलों में बिजली चमकने के अलावा बादल गरजने के साथ ही बारिश भी होगी.
Madhya Pradesh के इन जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने इन 15 जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें शाजापुर, देवास, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, उज्जैन, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, भिंड, आगर-मालवा, मुरैना और रतलाम जिले शामिल हैं. यहां गरज और बिजली चमकने के साथ ही बारिश भी हो सकती है.
MP में इस वजह से हो रही बारिश
मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि ‘मानसून ट्रफ’ राज्य के टीकमगढ़ और सीधी जिलों से होकर गुजर रहा है. फिलहाल चक्रवाती हवाओं का दबाव उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे जुड़े उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर लगातार बना हुआ है. इन दोनों सिस्टम के मिलने से मध्य प्रदेश में नमी आ रही है. बता दें कि अगस्त की शुरुआत में ही ग्वालियर, भिंड और श्योपुर जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हुए थे. इस दौरान बाढ़ से ही करीब 24 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई थी.