भोपाल । मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में धुलेंडी और रंगपंचमी पर दिन गर्म रहेंगे। भोपाल-इंदौर में 39 तो ग्वालियर-जबलपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।
वहीं, नर्मदापुरम, धार, रतलाम, राजगढ़ और शाजापुर में अगले 2 दिन तक लू भी चलेगी। ऐसे में होली (धुलेंडी) के दिन लोगों को सूरज की तपन और लू दोनों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई शहरों में रात में भी गर्मी का एहसास होगा। हवाओं की दिशा बदलने से मौसम में गर्माहट आएगी। नर्मदापुरम में तो पारा सबसे ज्यादा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस बार होली पर भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत मालवा-निमाड़ में तेज गर्मी रहेगी।
कुछ शहरों में पारा 41 डिग्री के पार तक जा सकता है। रंगपंचमी पर तापमान में एक से डेढ़ डिग्री तक की गिरावट हो सकती है, लेकिन इससे ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि हवाओं के पश्चिम की ओर चलने की वजह से मौसम लगातार गर्म हो रहा है।
इस वजह से होली और रंगपंचमी पर तापमान बढ़े हुए रहेंगे। खासकर होली पर ज्यादा गर्मी महसूस होगी। अगले दो दिन तक नर्मदापुरम, रतलाम, धार, राजगढ़ और शाजापुर में लू भी चलेगी। रंगपंचमी पर फिर से सिस्टम चेंज होगा।
हालांकि, गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। मार्च के आखिरी दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी होने लगेगी। प्रदेश के अधिकांश शहरों में तेज धूप और लू चलेगी।
गर्मी का असर बढ़ने के बाद प्रदेश के चारों बड़े शहरों में दिन का पारा 37 डिग्री के पार ही चल रहा है। सबसे ज्यादा जबलपुर में गर्मी है। राजधानी भोपाल में भी तापमान ज्यादा चल रहा है।
बीते 24 घंटों में जबलपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री, भोपाल में 38.3, इंदौर में 37.6 तथा ग्वालियर में 37.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म नर्मदापुरम रहा, जहां पारा 42.3 डिग्री तक पहुंच गया।