Home » जॉब्स » MP POLICE भर्ती में उम्र सीमा नहीं बढ़ी तो ये लाखों उम्मीदवार MP POLICE BHARTI परीक्षा में नहीं हो पाएंगे शामिल

MP POLICE भर्ती में उम्र सीमा नहीं बढ़ी तो ये लाखों उम्मीदवार MP POLICE BHARTI परीक्षा में नहीं हो पाएंगे शामिल

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, January 1, 2021 3:02 PM

mp-police-recruitment-2021
Google News
Follow Us

MP POLICE भर्ती में उम्र सीमा नहीं बढ़ी तो ये लाखों उम्मीदवार MP POLICE BHARTI परीक्षा में नहीं हो पाएंगे शामिल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन वोर्ड (MP PEB) द्वारा आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा (MP Police Recruitment Exam 2021) में शामिल होने के लिए पिछले चार साल से इंतजार कर रहे युवक एवं युवतियों को एक बड़ा झटका लगा है। इस परीक्षा में (MP POLICE EXAM 2021) शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा (Age Limit) 33 साल तय है। मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा पिछले चार सालों से नहीं हुई है अब यह मप पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 चार सालों बाद आयोजित हो रही है. वहीँ इस विषय पर उम्मीदवारों  का कहना है “यदि मप पुलिस भर्ती परीक्षा में इसे (Age Limit) बढ़ाकर 37 साल नहीं किया जाता है तो मध्य प्रदेश के करीब तीन लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे.

मप पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों ने सरकार को इस बारे में पत्र लिखकर आयु सीमा बढ़ाने की मांग भी की है। उमीदवार लगातार इसके लिए पिछले साल से कोशिश कर रहे थे कि सरकार उम्र सीमा को 37 कर दे, परन्तु उम्र सीमा नहीं बढ़ने से इन युवाओं के पुलिस की वर्दी पहनने के सपने पर पानी फिर ही गया है। वहीँ मध्य प्रदेश सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल उम्र सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्तावनहीं है।

MP Police Bharti 2020 | म0 प्र0 पुलिस सीधी भर्ती 2020(Opens in a new browser tab)

MP Police Bharti Exam के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार को लिखे गए पत्र- 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment