एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की नई एग्जाम डेट घोषित, MPPEB ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
4 Min Read

MP Police Constable New Exam 2021: मध्य प्रदेश के युवा सालों से मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का इंतेजार कर रहे है, पिछले 2-3 सालों में तो कोरोना की वजह से इन्तजार खत्म हो नहीं पाया पर अभी MPPEB द्वारा न्यू एग्जाम कैलेंडर ने युवाओं का इन्तजार ख़तम करने वाली उम्मीद फिर जगा दी है. MP PEB द्वारा एमपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती (MP Police Constable Bharti) समेत अनेको परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी कर दिया है। MP PEB परीक्षा कैलेंडर 2021 के अनुसार पिछली तिथियों को बदल दिया गया है.

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती 2020 (MP Police Constable Bharti 2020) के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाना था, इसके साथ साथ प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (MP TET 2020) दिसंबर -2021 के दौरान आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड -19 के साथ साथ अन्य कारणों की वजह से ये परीक्षा संचालित नहीं हो सकी । अब मंडल द्वारा इन परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई है।

सालो से इस भर्ती परीक्षा (एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के) का इंतजार कर रहे 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलने वाली है , यदि सी बार पहली की तरह एग्जाम को आगे नहीं बढ़ाया गया तो युवाओं को राहत मिल सकेगी।

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी होने से प्रतियोगी अब समय पर और अच्छी तरह परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे, एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी https://peb.mp.gov.in/ पर या नीचे पूरा MPPEB परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं। 

S. NO.   TESTEXAM TYPETENTATIVE EXAM DATE
1.पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET) – 2021Entrance Test26 Nov. 2021
2.प्री० वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV & FT) – 2021Entrance Test27 – 28 Nov. 2021
3.प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2021Entrance Test05 – 07 Dec. 2021
4.किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020 (पुनः परीक्षा) Recruitment Test11 – 12 Dec. 2021
5.समूह-2 उप समूह-4 सयुक्त भर्ती परीक्षा -2020( पुनः परीक्षा) Recruitment Test17 – 19 Dec. 2021
6.समूह-5 भर्ती परीक्षा – 2020 (K प्रश्न पत्र हेतु पुनः परीक्षा) Recruitment Test23 – 24 Dec. 2021
7.पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा – 2020 Recruitment TestStart From
08 Jan. 2022
8.प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2020 Eligibility Test Start From
05 Mar. 2022
9.समूह-2 उप समूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारियों के पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment TestApr. 2022
10.समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटापिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment TestApr. 2022
11.समूह-3 उपयंत्री भर्ती परीक्षा Recruitment TestApr. 2022
12.समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला प्रबंधक (कृषि) प्रबंधक (गु. नि.) व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment TestApr. – May. 2022
13.समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment TestMay.  2022
14.समूह-1 उप समूह-3 हॉउस कीपर,साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार एवं अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment TestMay. 2022
15.कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment TestMay. 2022
16.समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा Recruitment TestMay. 2022
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *