MP Police Constable Exam 2022: सालों से इन्तेजार कर रहे युवाओ के लिए वो दिन आ ही गया जब उन्हें MP Police Constable Exam देने का मौका मिल रहा है. MP Police Constable Exam 2022 का आयोजन 08 जनवरी 2022 से किया जाएगा.
MP Police Constable Exam 2022 में बड़ी संख्या में उमीदवार भाग ले रहे हैं. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) लगभग हर बार यह परीक्षा लेता आया है. MP Police Constable Exam 2022 के माध्यम से MPPEB चार हजार पदों के लिए कैंडिडेट्स सेलेक्ट करेगा
अब MP Police Constable Exam देने वाले उमीदवारों के पास ज्यादा समय नही बचा है , लगभग सभी की तैयारियं पूर्ण हो भी चुकी होंगी. परिक्सः से पहले उमीदवारों को परीक्षा के पैटर्न (MP Police Constable Exam Exam Pattern 2022) को भी एक बार ठीक से समझ लेना चाहिए.
कैसा होगा एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का परीक्षा पैटर्न
नहीं होगी निगेटिव मार्किंग-
आठ जनवरी से MPPEB द्वारा आयोजित करने वाली MP Police Constable Exam 2022 में निगेटिव मार्किंग का किसी भी प्रकार का प्रावधान नहीं है. इस परीक्षा में सवालों की बात करें तो सवाल MPBOARD की आठवीं कक्षा के स्तर के होंगे जो की मल्टीपल च्वॉइस फॉरमेट (आप्शन सेलेक्ट करने वाले) में होंगे.
MP Police Constable Exam 2022 किस विषय से कितने प्रश्न –
जानते हैं कि परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न आएंगे.
जनरल नॉलेज और लॉजिकल एप्टीट्यूड – 40 अंक
इंटलेक्चुअल एबिलिटी एंड मेंटल एप्टीट्यूड – 30 अंक
साइंस एंड सिंपल मैथेमेटिक्स – 30 अंक
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने रेडियो कांस्टेबल पद के लिए अप्लाई किया है उन्हें ऊपर बताए गए पैटर्न के साथ ही 100 अंकों का एक तकनीकी प्रश्न-पत्र भी हल करना होगा.
परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पाने के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जमिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं, जिसका पता है – peb.mponline.gov.in
Web Title: MP Police Constable Exam 2022: MP Police Constable written exam will be held from January 8, know this time’s exam pattern