भोपाल: MP PEB New Schedule 2020: शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित इन परीक्षाओं के लिए नया परीक्षा कार्यक्रम जारी MP PEB Exam2020 । MP PEB UPDATES: PEB के द्वारा MP Peb Vyapam Calendar 2020 का एक बार फिर नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। MP Peb Vyapam Calendar 2020 इनमें प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती (MPTET Exam 2020) के लिए प्राइमरी पात्रता परीक्षा के साथ इसमें सात परीक्षाओं को शामिल किया गया है अब प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राइमरी पात्रता परीक्षा (MPTET Exam 2020) जनवरी 2021 में होगी. MP PEB New Schedule 2020
यह परीक्षा ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 (संयुक्त भर्ती परीक्षा) और कृषि कल्याण विभाग भर्ती के लिए होगी। यह परीक्षाएं नवंबर के शुरुआती दिनों में होंगी। पीईबी ने कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया था। इसके बाद नया कार्यक्रम जारी कर किया है।
ये परीक्षाएं होंगी
– डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट 5, 6 नवंबर
– प्री वेटरनरी एवं फिशरीज टेस्ट 5, 6 नवंबर
– प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 8, 9 नवंबर
– जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 20, 29 नवंबर
– समूह-3 संयुक्त भर्ती परीक्षा 9, 10 दिसंबर
– समूह-5 संयुक्त भर्ती परीक्षा 16, 17 दिसंबर
– प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2, 23 जनवरी
ये परीक्षाएं होंगी
– डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट 5, 6 नवंबर
– प्री वेटरनरी एवं फिशरीज टेस्ट 5, 6 नवंबर
– प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 8, 9 नवंबर
– जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 20, 29 नवंबर
– समूह-3 संयुक्त भर्ती परीक्षा 9, 10 दिसंबर
– समूह-5 संयुक्त भर्ती परीक्षा 16, 17 दिसंबर
– प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा 2, 23 जनवरी
MP PEB Exam 2020,Madhya Pradesh Professional Examination Board,MP TET 2020,MP PEB Exam Program 2020,PEB Exams Date,एमपी पीईबी 2020,पीईबी 2020,मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड,मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा,MP PEB Exam 2020, Madhya Pradesh Professional Examination Board, MP TET 2020, MP PEB Exam Program 2020, PEB Exams Date, एमपी पीईबी 2020, पीईबी 2020, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा ,