एमपी पटवारी भर्ती 2023 : MPPEB GROUP-2 के 9000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, January 19, 2023 5:30 PM

mp patwari last date 2023
Google News
Follow Us

MP Patwari Bharti 2023: एमपी पटवारी भर्ती के लिए 15 मार्च से परीक्षा ली जानी है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज 19 जनवरी 2023 है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Professional Examination Board) की पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 19 जनवरी 2023 तक ही चलेगी।

अगर आप भी इन पदों में भर्ती के लिए परीक्षा देना चाहते है तो आज की आज ही अपना आवेदन ऑनलाइन peb.mponline.gov.in पर जाकर कर लें। कुल 9073 पदों में पटवारी के 6755 पद हैं।

पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 ईडब्ल्यूएस, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों की भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से शुरू होगी। 

MP Patwari Preparation Free Android App Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें

15 मार्च को होंगी MP PATWARI परीक्षा

MP PATWARI EXAM 2023 मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की परीक्षा तारिख भी नोटिफिकेशन (MP Patwari Bharti Notification 2023) में पहले ही जारी कर दी गयी है, जारी अधिसूचना के अनुसार 15 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश के चयनित परीक्षा केन्द्रो में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, यह परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी।

एमपी पटवारी परीक्षा के लिए इन जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र

पटवारी चयन परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश के कई शहरों में केन्द्र बनाए गए है। जिसमें से भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा और सागर में जिले में यह परीक्षा करवाई जाएगी।

इस प्रकार होंगी एमपी पटवारी परीक्षा परीक्षा

पटवारी चयन परीक्षा के लिए अंको का निर्धारण भी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. 100 अंकों के पेपर में विज्ञान, सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरुचि, सामान्य कम्प्यूटर, तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से संबंधित पूछे जा सकते है.

MP PATWARI रिक्त पदों की जिलेवार संख्या

  • श्योपुर   – 21 पद
  • मुरैना – 16 पद
  • ग्वालियर – 01 पद
  • शिवपुरी – 31 पद
  • गुना – 96 पद
  • अशोकनगर – 86 पद
  • दतिया –  07 पद
  • उज्जैन – 131 पद
  • देवास – 150 पद
  • रतलाम – 101 पद
  • शाजापुर – 71 पद
  • आगर मालवा – 76 पद
  • मंदसौर – 128 पद
  • नीमच – 66 पद
  • इंदौर  – 58 पद
  • धार – 261 पद
  • झाबुआ – 155 पद
  • अलीराजपुर –  130 पद
  • खरगौन –  275 पद
  • बड़वानी – 219 पद
  • खंडवा- 146 पद
  • बुरहानपुर – 87 पद
  • भोपाल – 14 पद
  • सीहोर – 188 पद
  • रायसेन –  130
  • राजगढ़ – 212 पद
  • विदिशा – 115 पद
  • बैतुल –  229 पद
  • होशंगाबाद – 113 पद
  • हरदा –  45 पद
  • सागर – 197 पद
  • दमोह – 138 पद
  • पन्ना – 95 पद
  • छतरपुर – 98 पद
  • टीकमगढ़ – 56 पद
  • नीवाड़ी – 24 पद
  • जबलपुर – 214 पद
  • कटनी – 137 पद
  • नरसिंहपुर – 112 पद
  • छिंदवाड़ा –  285 पद
  • सिवनी – 282 पद
  • मंडला –  145 पद
  • डिंडोरी – 150 पद
  • बालाघाट – 352 पद
  • रीवा – 395 पद
  • शहडोल – 152 पद
  • अनूपपुर – 115 पद
  • उमरिया- 106 पद
  • सीधी –  163 पद
  • सिंगरौली – 81 पद
  • सतना – कुल 100 पद

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
For Feedback - shubham@khabarsatta.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

BANK-MITRA

April 26, 2025

Bhopal-TIT-College

April 25, 2025

MP HEAT WAVE ALERT 13 CITY

April 25, 2025

Chhindwara-Spa-Center-Raid

April 23, 2025

Rewa-News

April 21, 2025

MP HEAT WAVE ALERT

April 21, 2025

Leave a Comment